शनिवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण 32 प्रशिक्षणार्थियों के मूल्यांकन के साथ समाप्त हआ। संकाय सदस्य अभिनव प्रसून के समन्वय में परीक्षक सुजीत कुमार के द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मो.तौहिद के द्वारा बकरी पालन के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई। साथ ही संकाय सदस्य अभिनव प्रसून ने उद्यमिता के विकास हेतु समय प्रबंधन, संचार कौशल, समस्या एवं उसके समाधान आदि का भी प्रशिक्षण प्रदान किया। निदेशक बालाजी धरणीधरन के द्वारा वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ विभिन्न सरकारी य़ोजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार, कार्यालय सहायक रविरंजन कुमार एवं साक्षी प्रिया भी उपस्थित थे। सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षणोपरांत अति उत्साहित थे तथा अपना खुद का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध दिखे। सारे प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ लिया कि वे 30 दिनों के भीतर अपना बकरी फार्म स्थापित करेंगे। साथ हीं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करेंगे एवं बकरी पालन के माध्यम से रोजगार सृजन में अपना भरपूर योगदान देंगे।