शेखपुरा: 302 पीडीएस दुकान के माध्यम से 104822 राशन कार्डधारियों को मिल रही है खाद्यान्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जिले में कुल राशन कार्ड की संख्या 104822 है। जिनमें पिछले  माह अबतक 76751 लाभुकों को 302 जन वितरण प्रणाली से खाद्यान्न आपूर्ति की जा रही है। विभागीय मापदंड के अनुसार माह अप्रैल 2024 में कुल 73 जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया है। जिसके 13 में त्रुटियां पाई है, जिन्हें स्थिति स्पष्ट करने हेतु पत्राचार किया गया है। जिले के 49 पंचायतों में 10-20 पंचायतों में पंचायत स्तरीय निगरानी समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया है। नये राशन कार्ड निर्माण के लिए कुल प्राप्त 60805 आवेदन में से 60219 का निष्पादन कर दिया गया है। कुल 783 लोगों के द्वारा राशन कार्ड निरस्त करने हेतु प्राप्त आवेदन के विरूद्ध 161 का निष्पादन किया जा चुका है। 6503 मृत/ पलायित लाभुकों (सदस्यों) का राशन कार्ड डिलीट भी किया गया है। अब तक कुल 522105 लाभुकों में से 88.06 प्रतिशत का आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष आधार सीडिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।

तीन-चार माह से अनाज का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों की होगी जांच
अपर समाहर्ता द्वारा विगत तीन-चार माह से अनाज का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। हर महीने जन-वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करने तथा नये राशन कार्ड बनाने के लिए लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभागीय मार्ग-दर्शन के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने राशन कार्ड निर्माण के लंबित आवेदनों को अच्छी तरह से जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार एवं जिला जनता दरबार से संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन भी करेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।
ख़बरें और भी है—https://youtu.be/5mMYHy_h1V4?si=zEpwQOz–nII_ROm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *