शेखपुरा: द्वितीय प्रारंभिक दीक्षांत समारोह में अष्टम वर्ग उत्तीर्ण 124 बच्चे हुए सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को अभ्यास मध्य विद्यालय में द्वितीय प्रारंभिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 30(२) के तहत प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने वाले अष्टम वर्ग उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, प्रगति पत्रक, एक कलम, प्रधानाध्यापक संदेश तथा शपथ पत्र की प्रति दी गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, प्राचार्य डायट एवं विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा स्वाति सरगम की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षक कृष्णा कुमार के द्वारा स्वागत भाषण देकर किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभ्यास मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक शिवबालक पांडेय, कृष्णा कुमार, सरिता कुमारी, अनुभा कुमारी, रेणु कुमारी, मुन्नी तांती, आरती कुमारी, छोटू कुमार तथा आशीष मांझी ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई है। इस अवसर पर लगभग 67 अभिभावक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान दो अभिभावक तथा अष्टम वर्ग के पांच बच्चों द्वारा भी अपने भाव व्यक्त किए गए। उसके बाद वर्ग शिक्षक सरिता कुमारी तथा शिवबालक पांडेय के द्वारा बच्चों के लिए अपने अपने भाव व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया फिर प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद के द्वारा बच्चों को संदेश पढ़ कर सुनाया गया, उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई। कुल 124 बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र वितरण के बाद वर्ग सप्तम के बच्चियों द्वारा विदाई गीत गाई गई, जिसे सुनकर सभी शिक्षक और बच्चे  भाव विभोर हो गए। आए हुए अतिथियों के द्वारा भी सभी बच्चों को आशीष प्रदान किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *