जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में डीडीसी संजय कुमत की अध्यक्षता में उद्योग विभाग एव विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पारम्परिक कारीगरों और बेरोजगार युवाओं की सहायता से संबंधित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत जिले के प्राप्त 234 के लक्ष्य के विरुद्ध 422 लोगों के द्वारा आवेदन किया गया, जिसमें बैंकों द्वारा कुल 133 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। कुल आवेदनों में से 231 त्रुटिपूर्ण आवेदनों को बैंकों द्वारा वापस किया गया। जबकि खाद्य सेक्टर को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र की कंपनियों के व्यापार में वृद्धि से संबंधित योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत जिले को प्राप्त 83 के लक्ष्य के विरुद्ध 267 आवेदकों ने आवेदन किये जिसे बैंकों को प्रेषित भी किया गया। अब तक 78 आवेदकों को इस योजना के तहत लाभ उपलब्ध कराया जा चुका है। कुल प्राप्त आवेदनों में 112 आवेदन त्रुटिपूर्ण रहने के कारण अस्वीकृत किये गये हैं। ज्ञातव्य हो कि इस योजना के तहत 10 लाख तक लोन प्रदान किया जाता है एवं सब्सिडी भी दी जाती है।
आवेदन के त्रुटियों को दूर करने का निर्देश
डीडीसी द्वारा बैंकों के प्रतिनिधियों खासकर जहाँ लंबित मामले अधिक हैं उसे शीघ्र निष्पादन कर नियमानुसार लाभ उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही त्रुटिपूर्ण आवेदन के त्रुटियों को दूर करने हेतु आपसी समन्वय स्थापित करने एवं योग्य लाभुकों को लाभ उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया गया है। इस अवसर पर डीडीसी द्वारा दो लाभुकों को बैठक में ही स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। बैठक में महाप्रबंधक, उधोग विभाग, शेखपुरा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, शेखपुरा सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
Post Views: 19