शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 20 मामले आए, जिसमें अधिकतर मामले जमीन विवाद, वेतन भुगतान, अनुग्रह अनुदान की राशि नहीं मिलने, नियोजन करने आदि से संबंधित था। रामोदय कुमार यादव द्वारा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेनीगंज प्रखंड चेवाड़ा वे फिलहाल शेखपुरा जेल में बंद है, इसलिए उन्हे तत्काल प्रभाव से उनको बर्खास्त करने का आवेदन दिया गया है। चुन्नू कुमार लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल शेखपुरा के अंतर्गत पम्प ऑपरेटर पद पर कार्यरत है, जिनको 01 दिसम्बर 2021 से अभी तक मानदेय का भुगतान विभाग द्वारा लंबित है। बरबीघा प्रखंड अंतर्गत माया देवी द्वारा आवेदन दिया गया है कि मुझे अभी तक राशन और पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। जिसके आलोक में उनका आवेदन संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए उन्हें जीविकोपार्जन के लिए जीविका दीदी के समूह से जुड़ने के लिए डीपीएम जीविका को निर्देशित भी किया गया। वही राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि भाई-भाई में बटवारा कर लिया है, लेकिन दाखिल खारिज का आवेदन उनका रद्द कर दिया गया है। सुगिया ग्राम निवासी मुकेश दास द्वारा बताया गया है कि मेरा बिजली बिल ज्यादा बढ़ा कर दिया गया है जिसको सुधार करने का अनुरोध किया गया है।
कुसुम्भा की गीता ने दबंगों द्वारा जमीन कब्ज़ा करने का लगाया आरोप
शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत कुसुम्भा निवासी गीता देवी द्वारा बताया गया है कि जालसाजी कर मेरे जमीन को किसी दबंग द्वारा कब्जा किया जा रहा है। चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बसंत गांव निवासी ज्ञान प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरा जमीन को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जमीन पर मिट्टी भराई कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। पुरैना निवासी राजो साव द्वारा बताया गया कि अंचलाधिकारी शेखपुरा द्वारा जमीन का खाता, खसरा चढ़ाकर अभी तक रसीद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। बेल्छी निवासी रूणा देवी द्वारा बताया गया है कि मेरा घर फुस का था जो आंधी-तूफान आने के कारण घर उजड़ गया और बच्चे जख्मी हो गए, उन्होंने सरकारी मुआवजा एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। उक्त बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-नोडल पदाधिकारी जिला जन शिकायत सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
शेखपुरा: डिवाइन लाइट के छात्र आयुष ने ‘नीट’ में पाई सफलता
Post Views: 628