SHEIKHPURA: जनता दरबार में 21 फरियादियों ने लगाई गुहार, मिला आश्वासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में शुक्रवार को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 21 आवेदन आये। जिसमें अधिकांश मामले जमीन संबंधी, स्कूल में सफाई करने के बाद मानदेय नहीं मिलने, प्रधानमंत्री आवास का लाभ से वंचित रखने, एलपीसी बनाने में देरी करने, राशन कार्ड निर्गत करने, जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने, प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को ठीक से नहीं पढाने के संबंध में, सर्वे कार्य में गलत नाम जोड़ने का मामला आदि से संबंधित मामले आयें। शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत पुरैना गांव निवासी शंकर यादव द्वारा आवेदन दिया गया है कि उनका वंशावली अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा है। शेखपुरा निवासी भाष्मानकुर कुमार द्वारा बताया गया कि अनुकम्पा के आधार पर उनकी नियुक्ति करने हेतु अनुरोध किया गया है। अरियरी प्रखंड के ग्राम मसौढ़ा के ग्रामीणों  द्वारा आवेदन दिया गया है कि सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया है। शेखपुरा के लाखों मांझी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मकदुमपुर में साफ-सफाई कार्य किया गया था, जिसका मानदेय अभी तक नहीं किया गया है इसलिए मानदेय भुगतान हेतु अनुरोध किया गया है। 
बरबीघा के सन्नी ने सीओ पर गलत जांच प्रतिवेदन देने का लगाया आरोप 
पुरैना पंचायत के संजू देवी द्वारा आवेदन दिया गया है कि मेरे निजी जमीन पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा प्रलोभन देकर बोरिंग कर दिया गया है, परंतु उसका लाभ नहीं दिया गया है। प्रखंड शेखोपुरसराय वार्ड सं-09 के रंजन कुमार द्वारा बताया गया है कि मेरा निजी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। प्रखंड बरबीघा निवासी मो॰ सन्नी द्वारा आवेदन दिया गया है कि अंचलाधिकारी बरबीघा द्वारा जांच प्रतिवेदन गलत दिया गया है। सरयुग यादव ग्राम चमर बीघा द्वारा आवेदन दिया गया है कि सही से लगान का निर्धारण नहीं किया गया है। अपर समाहर्ता शेखपुरा द्वारा सभी आवेदनों को देखते हुए संबंधित विभागो को आवेदन भेजने   का निर्देश देते हुए  यथाशीघ्र ससमय आवेदनों को निष्पादन करने को कहा गया है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्त्ता,  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी, समाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *