जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए क्रमशः 20 जनवरी 2024 को संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम सीबीएसई द्वारा जारी होते ही शहर के वीआईपी रोड स्थित विकास ट्यूशन सेंटर के शिक्षकों एवं बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। प्रवेश परीक्षा में विकास ट्यूशन सेंटर के कुल 22 बच्चों ने बाज़ी मारी है। जानकारी देते शिक्षक विकास सर, रौशन सर ने बताया कि विकास ट्यूशन सेंटर के कुल 22 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किया है। जिसमें सौरभ कुमार, आलोक कुमार, पीयूष कुमार, दीपक कुमार, पीयूष राज, आर्यावीर, शिवम् कुमार, राजीव रंजन, आशुतोष कुमार, आदित्य राज, अनुराग कुमार, साजन कुमार, लक्ष्यराज, प्रिंस कुमार, कुणाल नयन, आत्मप्रकाश, अदिति कुमारी, आकांक्षा प्रिया, रिधम गुप्ता, प्रिया कुमारी, साक्षी कश्यप एवं अनुष्का कुमारी ने बाज़ी मारी है। सभी बच्चों को विकास ट्यूशन सेंटर में मिठाई खिलाकर जीत की शिक्षकों द्वारा बधाई दिया गया।
खबरें और भी है…https://youtu.be/eesH9skq21o?si=RPVqSwZkVKOYi4PY
Post Views: 48