सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मानपुर गांव में बिजली का खंभा गाड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान 65 वर्षीय राम सुनेश यादव और पुत्र अनिल यादव एवं बहू श्यामपरी देवी के रूप में हुई। घायलों ने मारपीट का आरोप मानपुर निवासी राजेश्वर यादव, शंकर यादव, गुड्डू यादव, राहुल कुमार सहित अन्य लोगों पर लगाया है। जहाँ उक्त आरोपियों ने लाठी-डंडों एवं रॉड से वार कर सभी को घायल कर दिया। घायलों में राम सुनेश यादव की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया। जहाँ घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के संबंध में घायल अनिल यादव ने बताया कि बिजली तार लगाने को लेकर गली में बिजली का खंभा गाड़ा जा रहा है। पहले से बिजली का पुराना खंभा आरोपियों के साइड में था। इस बार वे लोग खंभे को मेरे घर के साइड में बलपूर्वक गड़वाना चाह रहे थे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में सिरारी ओपी अध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि सुचना मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।