WATCH VIDEO: शेखपुरा में महिला का थैला काटकर 49 हजार रूपये की चोरी

सीसीटीवी में दिखी 2 चोर महिलाएं
सीसीटीवी में दिखी 2 चोर महिलाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

WATCH VIDEO..

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में उच्चके फिर से सक्रिय नजर आने लगे है। जिसका उदाहरण बुधवार को दल्लू चौक पर देखने मिला। जहां दल्लू चौक स्थित बैंक से पैसा निकालकर बाहर निकली महिला को निशाना बनाते हुए चोर गिरोह की 2 महिलाओं ने थैला काटकर 49 हजार रूपये निकाल लिए। ज़ब महिला को पैसा चोरी होने का पता चला तो वह परेशान हो गयी। पीड़ित महिला की पहचान करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखुंडी गांव निवासी जिनेंद्र प्रसाद की पत्नी कुमारी प्रेमलता के रूप में हुई। थैला काटकर पैसे चुराने वाली दोनों चोर महिलाएं बैंक एवं चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है। घटना को लेकर पीड़ित महिला ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Read More…

Read More…https://mahuaanewsbihar.com/two-friends-die-in-bike-accident-before-joining-sheikhpura-procession/

Leave a Comment