बुधवार को शेखपुरा जिला के 07 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें रामाधीन महाविद्यालय में 700 में से 585 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वही उषा पब्लिक स्कूल में 600 में से 506, संजय गांधी महाविद्यालय में 400 में से 328, मुरलीधर मुरारका विद्यालय में 384 में से 298, इस्लामिया प्लस 2 उच्च विद्यालय में 400 में से 321, डीएम उच्च विद्यालय में 300 में से 250, अभ्यास मध्य विद्यालय में 300 में से 245 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इस तरह कुल 3084 में से 2533 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 551 अनुपस्थित रहे। सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
Post Views: 743