SHEIKHPURA: जीविका के रोजगार मेले में 791 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण;  292 युवाओं का जॉब ऑफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखण्ड स्थित अंबेडकर भवन में जीविका परियोजना के सौजन्य से गुरुवार को रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न कंपनियों ने नियोजन प्रक्रिया अपनाते हुए 791 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया एवं 292 अभ्यर्थियों को अलग-अलग कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर किया गया एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा स्टॉल के माध्यम से 59 अभ्यर्थियों का स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम हेतु पंजीकरण किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन जिले के उप विकास आयुक्त संजय कुमार के साथ-साथ जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू एवं सभी गणमान्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस रोजगार मेला को सफल बनाने में जीविका की जिला इकाई से रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार, निरंजन कुमार, धीरेंद्र साहू, जितेंद्र कुमार, रवि केशरी, सुकेश, दिवाकर, रुही आफ़रीन, आभा मौजूद थे। बीपीएम निधिर रंजन, मनोज, देवेश, महेश, सुबोध, आकांक्षा, स्वीटी, पूजा, शुभंजली, चंदन, रूमाना, विजय एवं संजय के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों का इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी रहा योगदान 
इस अवसर पर डीडीसी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में जीविका द्वारा रोजगारोन्मुख बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। आज के रोजगार मेले में आए सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आ कर युवाओं का चयन करने के कार्यों की सराहना की। जीविका से यह अपेक्षा रखते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मेला का आयोजन करते रहें। स्वरोजगार के लिए आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी जीविका का यहां योगदान देखा जा रहा है। मौके पर उपस्थित जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में अब तक कुल 15 रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमे आए विभिन्न कंपनियों द्वारा अब तक कुल 3445 युवाओं को रोजगार मिला है। 
292 युवाओं को किया गया जॉब ऑफर
आज अरियरी में आयोजित इस रोजगार मेले में एलआईसी इंडिया, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, एलएनजे ग्रुप, शिवशक्ति बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइज़र इत्यादि कंपनियों ने स्टॉल के माध्यम से नियोजन प्रक्रिया को पुरा किया और 292 युवाओं को जॉब ऑफर किया। इसके अलावा प्रशिक्षण हेतु पीआईए एसीएमई के द्वारा 58 युवतियों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया। आरसेटी के द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु 61 युवाओं का चयन किया गया। डीआरसीसी के द्वारा कुश युवा कार्यक्रम हेतु 59 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *