बरबीघा नगर परिषद अंतर्गत शिवाजी मोहल्ला में संचालित सर्वोदय विद्या मंदिर स्कूल के 8 बच्चों ने एक बार फिर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में बाज़ी मारी है। सभी सफल बच्चों को डायरेक्टर अरविन्द कुमार के द्वारा मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सफल विद्ययार्थियों में श्रेया भारती, मोनी कुमारी, समीर कुमार, मोना कुमार, आयुष कुमार, हिमांशु कुमार, शुभम कुमार और अमन कुमार शामिल है। डायरेक्टर अरविन्द कुमार ने कहा कि इस बार कुल 18 बच्चों ने जेएनवी के प्रवेश परीक्षा में भाग लिए थे, जिसमें 8 बच्चों ने बाज़ी मारी है। बता दो कि इसी स्कूल का वर्ष 2019-20 की प्रवेश परीक्षा में 8 में से 4, वर्ष 2020-21 में 13 में से 9, 2021-22 में 15 में से 11 एवं 2022-23 में 18 में से 16 बच्चे चयन हुए थे।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/deo-honored-shekhpura-bihar-board-toppers-priya-and-hareram/
Post Views: 214