शेखपुरा: श्री कृष्णा आईटीआई के जॉब कैंप में 90 युवाओं का चयन, 200 युवाओं ने लिया था भाग 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


बुधवार को बरबीघा के श्री कृष्णा आईटीआई में लगाए गए जॉब कैंप में 90 युवाओं का चयन हुआ। यहां 200 युवाओं की उपस्थिति हुए। इस कैंप का आयोजन श्रम संसाधन विभाग तत्वावधान में नियोजन विभाग के द्वारा किया गया। इसमें माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा बिहार में काम करने के लिए युवाओं का चयन किया गया। शेखपुरा जिला नियोजन विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में सरकार के पहल से जॉब देने का यह एक सकारात्मक पहल है। इसमें सर्वश्रेष्ठ और चयनित कंपनियों को बुलाया जाता है। साक्षात्कार और कागजात की जांच के बाद उन्हें नौकरी दी जाती है। समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी विभाग के द्वारा किया जाता है। शेखपुरा जिले में लगातार इस तरह के जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरबीघा के डॉ.श्रीकृष्ण सिंह आईटीआई में बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थित रहे। 200 युवाओं में 90 युवाओं का चयन हुआ। इनमें से अभी 40 युवकों को फील्ड और कार्यालय में जॉब दिया जाएगा। बाकी के कागजात की जांच की जाएगी। इस अवसर पर शेखपुरा जिला कौशल विभाग के प्रभारी सुभाष यादव, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य रूपेश कुमार, रोहित कुमार, राजेश कुमार इत्यादि की उपस्थित रहे।

 

WATCH VIDEO…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *