जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 जो दिनांक 01 फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में (समय 09:30 से 12.45 एवं 02:00 से 5.00 बजे) तक आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। वहीं, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त गश्ती-सह-उड़नदस्ता दल के साथ ही जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी का भी गठन किया गया है जिन्हें परीक्षा के दौरान सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त किए गए फ्रिस्किंग दंडाधिकारी परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व उनका सघन तलाशी सुनिश्चित करायेंगे एवं महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए विशेष व्यवस्था भी करेंगे। परीक्षा में शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों (वीडियोग्राफी सहित) केवल वैध कागजात के अतिरिक्त अन्य कागजात नहीं ले जायेंगे। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों को भी मोबाईल फोन ले जाना वर्जित रहेंगा। इसके साथ ही परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आवांछित कागजात व चीट-पूर्जा आदि के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। बता दें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 9012 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिन्हा आदि की उपस्थिति रही।
फ्लेक्स के माध्यम से सभी सूचनाएं केंद्रों पर प्रदर्शित करने का निर्देश
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने एवं फ्लेक्स के माध्यम से सभी आवश्यक सूचनाएं केंद्रों पर प्रदर्शित करने का निर्देश जिला नजारत वरीय उप समाहर्ता को दिया गया है। परीक्षा केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को लेकर कई निर्देश निर्गत किया गया। सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र परिसर में मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी गश्ती-सह-उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला परीक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया गए है एवं उन्हे कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के संचालन हेतु विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने की जवाबदेही दी गई है।
जिलान्तर्गत कुल 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा, धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा रहेंगी लागू
जिलान्तर्गत परीक्षा हेतु कुल 13 केंद्रों पर रामाधीन महाविद्यालय, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डीएम उच्च विद्यालय, इस्लामिया उच्च विद्यालय, अभ्यास मध्य विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बरबीघा, राज राजेश्वर उच्च विद्यालय बरबीघा, एसकेआर कॉलेज बरबीघा, आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा, एसएसडीएन कॉन्वेंट विद्यालय एवं ज्ञान निकेतन पब्लिक विद्यालय बरबीघा शेखपुरा में आयोजित की जाएगी। वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिन्हा विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द परीक्षा के दौरान द॰प्र॰सं॰ की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगी। परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। जिला स्तर पर श्री कृष्ण सभागार में नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है, जहां दूरभाष संख्या 06341-223333 कार्यरत रहेगा एवं इसके वरीय प्रभार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रतन होगे। इस अवसर पर सभी वरीय उप समाहर्ता साथ साथ सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारीगण कर्मी आदि उपस्थित थें।
Post Views: 130