SHEIKHPURA: केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा में 3100 में से 986 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित   

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुधवार को केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा-2024 के पहले दिन जिले के कुल 07 केन्द्रों पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। आज हुए प्रतियोगिता परीक्षा में रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा में कुल 700 परीक्षार्थी में से 490 उपस्थित हुए शेष 210 अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार ऊषा पब्लिक स्कूल में कुल 600 परीक्षार्थी में से 406 उपस्थित हुए शेष 194 अनुपस्थित रहें। संजय गांधी महिला महाविद्यालय में कुल 400 परीक्षार्थी में से 281 उपस्थित हुए शेष 119 अनुपस्थित रहें। इस्लामिया प्लस टू उच्च विद्यालय में 400 परीक्षार्थी में से 277 उपस्थित हुए जबकि 123 अनुपस्थित रहें। डीएम प्लस टू उच्च विद्यालय में 300 परीक्षार्थी में से 208 उपस्थित रहें शेष 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में 300 परीक्षार्थी में से 190 उपस्थित रहें जबकि 110 अनुपस्थित रहे एवं मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय में कुल 400 परीक्षार्थी में से 262 उपस्थित रहे जबकि 138 अनुपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि जिला अंतर्गत आज कुल 3100 परीक्षार्थी की परीक्षा होनी थी। वहीं, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अधिकारी केंद्रों का जायजा लेते रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *