हौसले बुलंद हों तो समस्याएं कभी आगे बढ़ने में अड़चन नहीं डाल सकती। कुछ ऐसा ही मामला शेखपुरा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान देखने को मिला। जहाँ दो वर्ष 2022 की मैट्रिक टॉपर छात्रा बरबीघा निवासी महेश छपरिया की पुत्री प्रिया कुमारी इकॉनमी की परीक्षा देने घायल अवस्था में व्हील चेयर पर शेखपुरा के इस्लामियाँ हाई स्कूल में परीक्षा देने पहुँची। परीक्षा देकर बाहर निकली प्रिया कुमारी ने बताया कि 3 दिन पूर्व गर्म पानी गिर जाने के कारण मेरा पैर गंभीर रूप से जल गया है। घर वालों ने परीक्षा देने से मना किया, किन्तु मैं जिद करके परीक्षा देने पहुंची। क्योंकि मुझे अपना लक्ष्य पूरा करना है। परीक्षा के दौरान केंद्र पर शिक्षकों ने मेरा काफी ख्याल रखा। जिससे मैं अपना दर्द भूलकर अच्छी तरीके से अपनी परीक्षा दी।
Read More…
— Mahuaa News Bihar (@mahuaanews7417) February 1, 2024