SHEIKHPURA: जिले के पांच स्वास्थ्य संस्थानों में 7 नवंबर से आज तक कुल 1117 महिलाओं ने अपनाया एमपीए सब कुटेनियस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला के पांच स्वास्थ्य संस्थानों में 7 नवंबर से आज तक कुल 1117 महिलाओं ने परिवार नियोजन के नए अस्थाई साधन के रूप में एमपीए सब कुटेनियस को अपनाया है। इस आशय कि जानकारी सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिवार नियोजन के नए अस्थाई साधन एमपीए सब कुटेनियस के प्रति जागरूकता को ले आयोजित कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने कही। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह बताया कि सदर अस्पताल शेखपुरा, रेफ़रल अस्पताल बरबीघा, एपीएचसी मालदह, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सामस,और सर्वा में अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को एमपीए सब कुटेनियस इंजेक्ट किया जा रहा है। सोमवार को जिला के सभी प्रखंडो से शेखपुरा क्षेत्र में कार्यरत 26 (प्रभार को छोड़ कर) कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को एमपीए सब कुटेनियस से जुड़ी सभी तकनीकी पहलुओं से मास्टर ट्रेनर डाक्टर नूर फातिमा के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ताकि ये सभी सीएचओ अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं को परिवार नियोजन के नए अस्थाई साधन एमपीए सब कूटेनियस के प्रति विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान जहां अभी यह सुविधा दी जा रही है वहां भेजें ताकि उन्हें सुविधा दी जा सके। आने वाले दिनों में संभव है कि आप सभी सीएचओ के सेंटर पर यह सुविधा उपलब्ध हो तो आपको इस प्रशिक्षण से काफी सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर डीपीएम दया निधि ने बताया कि बिहार राज्य में शेखपुरा को इस योजना के लिए चुना गया है।डीसीएम शुभम कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभास पांडेय, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि मनीष भारद्वाज, एफ पी सी प्रेम रंजन सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

 

जिला प्रतिनिधि, पीएसआई इंडिया के मनीष भारद्वाज ने सर्व प्रथम पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत से अभी तक माह वार सभी को विस्तार पूर्वक बताया एवं बताया कि इसे आगे कैसे ले जाना है। सीएचओ को प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर रूप में मौजूद डॉ.नूर फातिमा ने बताया कि एमपीए इंट्रा मस्कुलर कि तरह ही एमपीए सब कुटेनियस भी काम करता है। दोनों में ही मेडॉक्सी प्रोजेस्ट्रॉन एसिटेट होता है। सब कुटेनियस में इंट्रा मस्कुलर कि तुलना में कम दवा होता है और यह प्री लोडेड होता है इसलिए इसको कहीं भी लाने ले जाने में कोई असुविधा नहीं होती है। इसको लाभार्थी को लगाना भी काफी सुविधाजन होता है। इंट्रा मस्कुलर को जहां मांसपेशियों में दिया जाता है वहीं सब कुटेनियस को त्वचा के नीचे दिया जाता है। इसका निडिल भी छोटा होता है जिससे लाभाथी को कोई परेशानी नहीं होती है।

खबरें और भी है—https://www.facebook.com/share/p/qRa7Ep74YRVg4vJs/?mibextid=xfxF2i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *