शेखपुरा: जिला जनता दरबार में कुल 17 फरियादियों ने लगाई गुहार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को जिला जनता दरबार का आयोजन जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित की गई। आज जनता दरबार में ज्यादातर मामले भूमि विवाद, मुआवजा की राशि प्राप्त नही होने, वेतन भुगतान, पंचायत भवन निर्माण, रद्द राशन कार्ड को कम्प्युटर से हटाने, बंटवारे की जमीन नही छोड़ने आदि से संबंधित कुल 17 मामले आए। बरबीघा के गोला पर निवासी विजय कृष्ण गुप्ता का कहना है कि उनके हिस्से की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम कोरमा की सुनीता देवी द्वारा अपने संबंधी पर अवैध रुप से संयुक्त रुप से खरीदी गई जमीन पर कब्जा कर लेने संबधी आवेदन दी है। चाड़े निवासी सच्चिदानंद प्रसाद द्वारा अपने बहु की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने के पश्चात अभी तक कागजात नही मिलने के कारण मुआवजा की राशि नही मिल पायी है। उनके द्वारा कागजात उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। उत्क्रमित मध्य विधालय वरुणा की पंचायत शिक्षिका कुमारी नीलम का कहना है कि अपीलीय प्राधिकार के आदेश के बावजूद भी मेरा वेतन काफी समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। वार्ड सदस्य जितेन्द्र कुमार एवं अन्य ग्रामीण द्वारा आवेदन देकर अरियरी के डीहा में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु बैकुंठपुर ग्राम में पंचायत सरकार भवन बनाने का अनुरोध किया गया है।
रात्रि प्रहरी ने लम्बे समय से वेतन नहीं मिलने की लगाई गुहार 
ग्राम बरुणी चोरवर की सरिता देवी द्वारा आवेदन देकर रद्द राशन कार्ड को कम्प्युटर से हटाने का अनुरोध किया गया है। ग्राम बभनीमा, केवटी बरबीघा निवासी ब्रहमदेव कुमार यादव द्वारा बँटवारे की जमीन नही छोड़ने एवं मारपीट करने का आरोप अपने भतीजे पर लगाया गया है। नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय के रात्रि प्रहरी पद पर कार्यरत पृथु कुमार द्वारा लंबे समय से वेतन भुगतान नही किये जाने संबंधी शिकायत की गई है। अपर समाहर्त्ता द्वारा सभी फरियादियों की शिकायत को सुना गया तथा यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कृत कार्रवाई से जन शिकायत कोषांग को अवश्य अवगत करायेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनता दरबार, एलडीएम आदि उपस्थित थे। 

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *