SHEIKHPURA: जनता दरबार में जमीनी विवाद संबंधित कुल 28 फरियादियों ने लगाई गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 28 आवेदन आये। जिसमें अधिकांश मामले जमीनी विवाद, बिजली बिल मे सुधार, बिजली का तार को कवर करने संबंधी मामला, मारपीट का मामला, राशन कार्ड निर्गत करने, साफ-सफाई करने, जमीन पर अवैध कब्जा इत्यादि से संबंधित थे। ग्राम वरमा निवासी पंकज कुमार द्वारा मौजा, खाता नं॰ 135, खसरा नम्बर 658 का दाखिल खारिज करने हेतु अंचलाधिकारी कार्यालय में प्रतिवेदन दिया गया है। बड़ी दरगाह वार्ड नं॰ 05 के मो॰ शमीम आलम द्वारा बताया गया कि गैरमजरूआ आम जमीन पर मिट्टी भरकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है, जिससे अविलंब रुकवाने का निवेदन किया गया है।  ग्राम कारे के सिया शरण बिंद द्वारा बताया गया कि हमारे पिता के नाम का खरीदगी जमीन को नाजायज ढंग से मेरे चचेरे भाई द्वारा अपनी पत्नी के नाम से केवाला कर दाखिल खारिज करा ली गई है, जिसके आलोक में उन्होंने जमाबंदी रद्दीकरण की मांग की।
शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत बुधौली वार्ड नं॰ 11 अशोक प्रसाद गुप्ता द्वारा बताया गया है कि मेरे पुत्र द्वारा मुझे गाली-गलौज तथा मारपीट करता है, जिसके संबंध में मामला अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया गया है। शेखपुरा प्रखंड के जयमंगला सिरारी निवासी पंजाबी मोदी द्वारा बताया गया है कि दयानंद सिंह द्वारा मेरा जमीन को कब्जा करना चाहते है, जिसके संबंध में संबंधित अंचल अधिकारी को जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। दशरथ मिस्त्री वार्ड नं॰-20 शेखपुरा  द्वारा आवेदन दिया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया गया था, जिसके आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शेखपुरा को लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। रामपुर सिंडाय के राज कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे भूमि को वंशी सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। चिंता देवी ग्राम चकन्दरा द्वारा बिजली हाई टेंशन तार को कवर करने हेतु आवेदन जिसपर कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल शेखपुरा को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *