बुधवार को करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत सियानी गांव में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सियानी गांव निवासी मुनेश्वर केवट के 42 वर्षीय पुत्र जनार्दन केवट के रूप में हुई। वहीं घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतक मुनेश्वर केवट आंध्र प्रदेश की एक कंपनी में काम करता था। जहां से वह अपनी पत्नी और बेटा-बेटी को छोड़कर कल शाम को अकेले अपने गांव पहुंचा था। बुधवार की सुबह खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया। दोपहर को जब उसकी मां खाना खाने के लिए बुलाने गयी तो कमरा अंदर से बंद मिला। पुकारने के बावजूद जब युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो अनहोनी की आशंका से उसकी मां पड़ोसियों को बुला लायी। जब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर कमरा खोला तो युवक रस्सी के फंदे में लटका हुआ मृत अवस्था में मिला। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जनार्दन केवट पिछले 5 साल से मानसिक तनाव से ग्रसित था। जिसका इलाज जमुई के एक चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा था। इधर कुछ दिनों से उसका दवा खत्म हो चुका था तो वह अपना दवा लेने के लिए आंध्र प्रदेश से वापस अपने गांव आया था। आज ही उसे जमुई दवा लाने के लिए जाना था किन्तु इस बीच उसने ख़ुदकुशी कर अपनी जान दे दी। घटना की खबर मृतक की पत्नी को दी गई है, जिसके आने के पश्चात् अंत्येष्टि की जाएगी।
Read More…https://youtu.be/qsjQCFzdOhM?si=iXm6dG-Ms-eWTK2R
Post Views: 15