भ्रष्टाचार की सूची में शामिल जिला निबंधन कार्यालय एक बार चर्चा में आया है। इस बार हथियावां गांव निवासी परशुराम ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके केवाला का नकल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें केवाला का नकल उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि जिला निबंधन पदाधिकारी स्वीटी सुमन पर अधिवक्ता सुरेंद्र यादव ने कई गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन आज तक उन मामलों पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका। जिससे जिला प्रशासन की छवि भी धूमिल हुई है। बहरहाल, शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्राप्त कुल 18 आवेदनों में केवाला निर्गत नहीं करने, खेतों में लगे फसल को लुटने, पंचायती राज तकनीकी सहायक के पद पर नियुक्त करने, अपीलवाद का समन निर्गत नहीं करने, पारिवारिक सदस्यता सूची बनाने, पंचायत सरकार भवन का निर्माण करने, गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण करने पेयजल की उपलब्ध कराने, बिजली बिल आदि से संबंधित मामलें आए। ग्राम हथियावां निवासी परशुराम द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन कार्यालय शेखपुरा द्वारा केवाला का नकल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। छठियारा निवासी किशोरी यादव द्वारा बताया गया कि मेरे हिस्से के निजी जमीन पर लगे फसल को अन्य व्यक्ति के द्वारा फसल काट लिया गया। शेखोपुरसराय निवासी गौरव कुमार द्वारा बताया गया कि पंचायती राज तकनीकी सहायक के पद पर नियोजन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया गया है।
रानी ने उसके निजी जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप
अरियरी निवासी ललिता देवी द्वारा बताया गया कि मुझे बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना हेतु आवेदन करने के लिए परिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, इसलिए इन्होंने शीघ्र सदस्यता प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया है। अरियरी प्रखंड के आम लोगों द्वारा चोरवर ग्राम में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अनुरोध किया गया है। जगदीशपुर निवासी रानी देवी द्वारा बताया गया है कि मेरे निजी जमीन को अन्य व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इसी तरह के और अन्य मामले भी आयें है जो उनको संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को उप विकास आयुक्त द्वारा ससमय आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह- जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।