शेखपुरा के लाल का कमाल; शिवम ने गोल्ड व मनीष ने ब्रॉन्ज मेडल झटके 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार राज्य योग संघ तथा सारण जिला योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं बिहार राज्य जूनियर/सीनियर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10-11 अगस्त को छपरा जिला के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया। इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला योग संघ के जिला सचिव आशीष आर्या ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 38 जिला से लगभग 400 छात्र/छात्राएं योग प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लिए थे। जिसमें अपने जिले शेखपुरा के शिवम कुमार(आयु वर्ग 18-21) में गोल्ड मेडल तथा मनीष कुमार(आयु वर्ग 14-16) में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर नेशनल योगा टीम के लिए बिहार योगा टीम में अपना स्थान पक्का किया और नेशनल योग प्रतियोगिता के लिए शिवम केरल(सीनियर योग टीम के साथ) और मनीष हिमाचल प्रदेश(जूनियर योग टीम के साथ) जायेंगे। उन्होंने आगे बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम के सात सदस्यों वाली टीम में पांच योग प्रतिभागी योगासन प्रतियोगिता में भाग लिए थे, जिसमें शिवम कुमार, विक्की कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार,दीपांशु कुमार तथा टीम मैनेजर रितेश कुमार के साथ खुद जिला सचिव आशीष आर्या टीम की अगुवाई कर रहे थें। इसके साथ ही शेखपुरा जिला योग टीम के सचिव आशीष आर्या और टीम मैनेजर को रेफरी की उत्कृष्ट भूमिका के लिए मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 

खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-thieves-stole-cash-after-breaking-the-locker-of-dainik-bhaskar-agency/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *