शेखपुरा: सुखन साव ठाकुरबाड़ी में रात भर वार्षिक पूजा व मनाया गया उत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला मुख्यालय के चकदीवान मोहल्ला में अवस्थित सैकड़ों वर्ष पुराना सुखन साव ठाकुरबाड़ी  में रात भर वार्षिक पूजा और उत्सव मनाया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिला जुटी रही। वार्षिक पूजा का आयोजन एवं व्यवस्था सुखन साव के वंशज अरुण साव ने किया। कार्यक्रम में आए श्रद्धालु को भोज भी कराया गया। साथ ही गरीबों के बीच कंबल भी वितरण किया गया।गौरतलब है कि सूखन साव ने कई धर्मशाला और मंदिर का निर्माण अपने जीवन काल में किया। साथ ही सैकड़ों गरीब कन्याओं की शादी करवाई। कहा जाता है कि मृतक सुखन साव जमींदार थे, जिनके समय कोई भूखा नही रहे इसकी व्यवस्था और प्रबंध किया जाता था। मौत के सैकड़ों वर्ष से परंपरा को कायम रखते हुए उनके वंशज अरुण साव भी प्रत्येक वर्ष ठाकुरबाड़ी में महाभोज और उत्सव पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसने गरीब को कंबल और कपड़ा के साथ ही मिष्टान भोजन करवाया जाता है। सुखन साव के इस उत्सव में काफी संख्या में लोग शामिल होते है और रात भर पूजा,भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *