बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में तीन दिनों तक चलने वाले एनुअल स्पोर्ट्स मीट का 26 दिसम्बर से शुभारंभ हो रहा है। जिसमें जिले के कई खेल प्रशिक्षक शिक्षक उपस्थित रहेंगे। यह विद्यालय का सिल्वर जुबिली स्पोर्ट्स मीट होगा। विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि एनुअल स्पोर्ट्स मीट विद्यालय का सबसे बड़ा खेल उत्सव होता है, जिसमें हज़ार से अधिक बच्चे विविध खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में रेस, लांग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट, डिसकस थ्रो, जेवलिन थ्रो आदि इवेंट्स के साथ-साथ सुई-धागा, स्पून बॉल, स्किपपिंग रोप, म्यूजिक चेयर, जलेबी रेस जैसे कई रोचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं।
Post Views: 31