शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरारपुर गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र अरविंद कुमार आनंद को अखिल भारतीय धारी विकास मंच का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है। यह जिम्मेवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार धारी ने दी। मनोनीत पत्र के माध्यम बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद आनंद लगातार 12 सालों से समाज कल्याण से जुड़े है और समाज के हर क्षेत्र में जाकर शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास कर रहे है। वहीं, अरविन्द कुमार आनन्द ने कहा कि लगातार बिहार, झारखण्ड, यूपी, बंगाल, दिल्ली और अन्य राज्यों में जाकर समाज के लोग के बीच शिक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है, उनकी हर सुख दुःख में मदद करेगें। टाल क्षेत्र में विशेष शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अरविंद आनंद को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर लोगों ने बधाइयां दिया है।
Post Views: 350