शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पूरनकामा गांव में शराब कारोबारियों को पकड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम के ऊपर भीड़ अचानक हमला कर पथराव कर दिया। इस दौरान उत्पाद टीम पर जमकर पत्थरबाजी की गई। इस हमले में एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों के हमले में उत्पाद विभाग के एएसआई अनिल कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल चंचला कुमारी, उत्पाद विभाग के वाहन चालक विनोद कुमार शर्मा और होम गार्ड जवान योगेंद्र प्रसाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव की चपेट में आकर एएसआई अनिल कुमार सिंह का सिर फट गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने रविवार को इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान पुरनकामा गांव निवासी गौतम मांझी, बबलू मांझी और कैलू मांझी के रूप में हुई। घटना के संबंध में प्रभारी उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गांव के एक टोले में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी टीम को वहां भेजा गया। छापेमारी के दौरान कुछ शराब कारोबारी को हिरासत में लिया गया।लेकिन, इस दौरान टोले के कई अन्य कारोबारी और शराबी इकट्ठा हो गए और शराब कारोबारियों को हिरासत से छुड़ाने के लिए पथराव करना शुरू कर दिया। पकड़े गए तीनों बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थाने में घायल एएसआई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जबकि, उत्पाद की टीम पर हमला करने वाले बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है।
करीब 1 किलो का सोना हुआ बरामद, इंडियन बैंक से चोरी का मामला
शेखपुरा: करीब 1 किलो का सोना हुआ बरामद, इंडियन बैंक से चोरी का मामला