रविवार को सदर अस्पताल में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित किया गया। मौके पर प्राधिकार के कर्मी अनिकेत अमन, पारा लीगल वालंटियर धर्मेद्र कुमार, सुलेखा कुमारी, सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिवक्ता शशि भूषण प्रसाद सिंह ने नशा के सेवन और उससे होने वाले आर्थिक सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं को जल्दी लत लगने की संभावना होती है। इसलिए उनको जागरूक करने की जरूरत है। इसके साथ ही नशा से मुक्ति के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अभियान में कई और बेहतर लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा नशा मुक्ति को लेकर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर कार्य करने की भी जरूरत है।
Post Views: 26