आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 18 जुलाई से 31 जुलाई तक लाभार्थियों का कार्ड निर्माण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसे अब विस्तारित कर 7 अगस्त तक किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान में लगभग 30,000 लाभर्थियों का कार्ड निर्माण कराया गया है। बताते चलें कि इस योजना में सभी राशन कार्ड के लाभार्थी पात्र है। इसके तहत आयुष्मान भारत से इम्पेनेनेड अस्पताल में प्रति परिवार 5 ताख प्रति वर्ष मुफ्त कैशलेश उपचार किया जाता है। वर्तमान में जिले में कोई भी अस्पताल इस योजना से पंजीकृत नहीं है। डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में तीन नीजी अस्पताल पंजीकृत की प्रक्रियाधीन में है। उसके बाद जिले वासियों को शेखपुरा में ही आयुष्मान भारत के लाभ मिल पाएगा।
One Response
xpvAXGHaOKcf