जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने और इसके जीर्णोद्धार की कार्रवाई चल रही है, परंतु अभी तक खोजे गए जिले के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि खुद की पीठ थपथपाने से अधिकारी बाज़ नहीं आ रहे है। बहरहाल, मंगलवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर नगर परिषद शेखपुरा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन इससे संबंधित अलग-अलग विभागों द्वारा किया जाता है। अक्टूबर माह में इसकी जिम्मेवारी नगर विभाग की है। इस अवसर पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत किये गये कार्यों की जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर डीआरडीए के निदेशक ने अपने संबोधन में जल-जीवन-हरियाली दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण धरती पर तापमान, वर्षापात इत्यादि में कई बदलाव देखे जा रहे है। भू-जल के अंधाधुंध प्रयोग से इसके स्तर में गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण प्रायः आम लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भू-स्तर की गिरावट में कमी लाने हेतु बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता को देखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयास द्वारा कई योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है जिसमें वर्षा जल संचयन को बढ़ाते हुए सार्वजनिक भवनों के छतों पर वर्षा जल संचयन का निर्माण करा कीमती जल के बूंदों का संरक्षण किया जा रहा है।
तालाब, आहर, पोखर, पैन आदि का जीर्णोद्धार का कार्य जारी
जल स्त्रोतों के पास जल की बर्बादी रोकने एवं उसके पुर्नउपयोग हेतु सोख्ता निर्माण का कार्य कराया जा रहा है । इसके अतिरिक्त तालाब, आहर, पोखर, पैन आदि का जीर्णोद्धार का कार्य भी कराया जा रहा है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य भी कराये जा रहें है। जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सम्मिलित अन्य विभागों द्वारा भी अपने-अपने विभागों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया गया। जल-जीवन-हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य के थीम पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जिसमें उपस्थित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा बारी-बारी से सेल्फी ली गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post Views: 240