शेखपुरा: शिक्षा का दीप जलाने वाले पुरोधा थे बांके बाबू: विनोद 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने वाले एकमात्र पुरोधा माने जाते थे बांके बाबू। जिन्होनें अपनी बेसकीमती बड़ा सा भू-भाग दान में देकर चन्द्रशेखर नसीब बांके महाविद्यालय हथियावां का निर्माण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। यह बातें कालेज में आयोजित बांके बाबू की ग्यारहवीं पुण्य तिथि समारोह के मौके पर उनके ही भांजा सह कालेज के बड़ा बाबू विनोद कुमार बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि इस सुदरवर्ती क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अलख जगाने में नींव डालने का कार्य कालेज के संस्थापक कहे जाने वाले बांके बाबू ने किए थे। जबकि इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले स्व.राजो बाबू थे। जिनकी सहभागिता से कालेज की अतनी बड़ी इमारत खड़ा होकर संचालन हो रहा है। पुण्यतिथि के मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार, कालेज के प्राचार्य सदानंद सिंह, प्रधान सहायक संजय कुमार, कालेज कर्मी रामानुज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आरडी कालेज के प्राचार्य दिवाकर कुमार, पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामाकांत सिंह, मुखिया जयराम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता फाटो सिंह, जिला परिषद सदस्य रघुनन्दन कुमार, पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह, किशोर न्याय परिषद के सदस्य मृत्युंजय कुमार सिंह, पैन सरपंच जय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment