ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दिल्ली से शेखपुरा पहुंचकर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत नीरपुर गांव में की गई। जहां से स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी में यह तीनों अंतरराज्यीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी ठग केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी करता था। जिसके पश्चात इन तीनों के खिलाफ शेखोपुरसराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि दिल्ली में दर्ज अन्य साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार तीनों ठगों को दिल्ली पुलिस कोर्ट से रिमांड पर लेकर अपने साथ पूछताछ करने के लिए दिल्ली भी ले जाएगी। जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर ठगों में नीरपुर गांव निवासी पिंटू पासवान के बेटे राजकुमार, अशोक पासवान के बेटे राजा कुमार और नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के कुंवरा गांव निवासी उपेंद्र पासवान के बेटे विरमानी कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों ठग मोबाइल ग्राहकों को केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर से करवाने के नाम पर प्रलोभन देकर हजारों रुपए की राशि ऑनलाइन ठगी का धंधा कर रहे थे।
शेखपुरा: मामूली बात पर शराबी ने युवक को घोप दिया चाकू
Post Views: 533