शेखपुरा नगर परिषद सभागार में क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को किया गया। इसमें बस स्टैंड, पार्किंग स्थल, सब्जी मार्केट, मछली मार्केट, शौचालय, टेम्पो व ई रिक्शा स्टैंड, विवाह भवन आदि का डाक के माध्यम से बंदोबस्ती किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न सैरातों की बोली लगाई गई। नगर परिषद द्वारा 11 स्थलों की एक साल तक के बंदोबस्ती के लिए के लिए डाक रखा गया था। इनमें से सात के लिए निबंधित बोली लगाई गई। वहीं, अन्य चार के लिए डाक लगाने की तिथि 6 मार्च निर्धारित की गई है। नगर परिषद में सैरातों की डाक में हिस्सा लेने वालों का जमावड़ा सुबह से ही नगर परिषद कार्यालय में लगा रहा। दोपहर से डाक की प्रक्रिया शुरू हुई। बंदोबस्ती दौरान सबसे अधिक बोली टेम्पो-ई रिक्शा स्टैंड के लिए लगाई गई। टेम्पो-ई रिक्शा स्टैंड के लिए 19 लाख 80 हजार रुपये की सरकारी डाक राशि रखी गई थी। जिसके लिए 99 लाख 10 हजार की बोली लगाकर इंदाय मोहल्ला निवासी अनुज कुमार ने लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम कर लिया। जबकि गिरिहिंडा बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए सरकारी डाक की राशि 12 लाख 43 हजार रुपये रखी गई थी। जिसे इंदाय मोहल्ला निवासी कुणाल कुमार ने 62 लाख 80 हजार की बोली लगाकर गिरिहिंडा बस स्टैंड की बंदोबस्ती अपने नाम कर लिया।
सब्जी मंडी की अंतिम बोली 17 लाख 89 हजार रुपये लगी
सब्जी बाजार हाट की सरकारी डाक निर्धारित राशि 3 लाख 57 हजार रुपये थी। सब्जी मंडी की अंतिम बोली 17 लाख 89 हजार रुपये खांड पर निवासी राजू कुमार ने लगाई। गिरिहिंडा पहाड़ पर मेला भादो पूर्णिमा एवं शिवरात्रि मेला बंदोबस्ती के लिए सरकारी डाक 3500 रुपये रखी गई थी, जिसे 19200 रुपये की अंतिम बोली लगाकर गिरिहिंडा निवासी अशोक कुमार ने अपने नाम कर लिया। अनुमंडल परिसर स्थित शौचालय मुत्रालय बंदोबस्ती हेतु सरकारी डाक 1600 रुपये रखी गई थी। जिसे 8700 रुपये की बोली लगाकर अरियरी प्रखंड के मिल्की बेलछी निवासी अवधेश कुमार ने अपने अपने नाम किया। जबकि गिरिहिंडा चौक स्थित शौचालय बंदोबस्ती के लिए सरकारी डाक 6400 रुपये थी, जिसे करीब 12 गुणा से अधिक 77 हजार रुपये की बोली के साथ गिरिहिंडा निवासी अशोक कुमार ने प्राप्त किया।