ऊषा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को हर साल की भांति इस साल भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्लोउल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार तथा प्रिंसिपल सरोज राय के द्वारा माल्यार्पण किया गया। साथ ही साथ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर स्वतंत्रता आंदोलन के इन महान विभूतियों को याद कर उनके बताए कदमों पर चलने का शपथ लिया। इस अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर स्कूल के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल ही नहीं बल्कि स्कूल के आसपास की पूरी सफाई की गई और बच्चों को शपथ दिलाया गया कि अपने आसपास और घर की साफ सफाई रखें। साथ ही वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
Post Views: 186