शेखपुरा: बरबीघा नप के सामान्य बोर्ड की बैठक में बजट पेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


बुधवार को बरबीघा नगर परिषद के सभा कक्ष में बोर्ड का सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभापति सोनू कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 273 करोड़ 10 लाख 36 हजार 811 रुपए का बजट पेश किया गया। जिसमें आय-व्यय के समाहित करने के उपरांत 2 लाख 86 हजार 811 रुपए लाभ का बजट तैयार किया गया जिसे समिति के द्वारा सर्वमत से पारित किया गया। बैठक में सभापति सोनू कुमार, उपसभापति निधि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, वार्ड सदस्य रौशन कुमार, विकास कुमार अंजू कुमारी एवं अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित पूर्व सभापति सह वार्ड सदस्य रौशन कुमार ने बताया कि यह बजट बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए है। जिसके लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं। बजट में बरबीघा के विकास के लिए विभिन्न वार्ड में गली-नाली का निर्माण, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, सामुदायिक भवन निर्माण, विवाह भवन, गली और नालियों का मरम्तिकरण, हाई मास्क लाइट का क्रय, पार्क निर्माण एवं सौंदर्यकरण, खेल मैदान एवं पुस्तकालय, घाट निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में सुरक्षा हेतु मुख्य चौक चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। सभापति सोनू कुमार ने बताया कि इस बजट से मिलने वाली राशि से बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों को आवास योजना के तहत मकान दिए जाएंगे। साथ ही नगर परिषद के विकास हेतु यांत्रिकी क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।

WATCH MORE…

WATCH MORE…https://youtu.be/i5r7dX4dIlc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *