बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही है। शेखपुरा के 14 सेंटरों पर 23 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में 12088 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिनमें 5969 छात्राएं और 6119 छात्र शामिल हैं। परीक्षार्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र की अटेस्टेड कॉपी साथ रख लेनी होगी। यह एडमिट कार्ड से लेकर हर तरह की त्रुटियों में काम आएगा। इंटर की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर नहीं जा सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशानुसार मैट्रिक के ऐसे परीक्षार्थी, जिनके एडमिट कार्ड में फोटो त्रुटिपूर्ण है, वे भी परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले ऐसे परीक्षार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थी को कुछ प्रमाण पत्रों की छायाप्रति रखनी होगी, जो किसी राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित हों। आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त बैंक पासबुक प्रमाण पत्रों को परीक्षार्थी को सेल्फ अटेस्टेड भी करना होगा। वहीं, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पांच स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गस्ती उड़नदस्ता दल, उत्तर प्रश्न पुस्तिका संग्रहण दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी आदि प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना और उसका प्रयोग करना वर्जित होगा।
चार को बनाया गया आदर्श परीक्षा केंद्र
परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही मिलेगी एंट्री प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय सुबह 09:30 बजे से 10 मिनट पूर्व यानी सुबह 09:20 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार, द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने के समय दोपहर 01:45 बजे से 10 मिनट पूर्व तथा दोपहर 01:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस बार परीक्षा में क्या नया रहेगा
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में पहली बार ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों में विद्यार्थियों को 100 अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे। समिति द्वारा सभी विषयों में प्रश्न पत्रों काे हल करने के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों में 100 अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। जैसे 100 अंक के विषय में विद्यार्थी को 50 अंक का ऑब्जेक्टिव प्रश्न करना पड़ता है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। ऐसे में संबंधित विषय में इस वर्ष विद्यार्थी से 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का हल करने के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से परीक्षार्थियों को किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रश्न-पत्र 10 सेट में रहेंगे, जिसका सेट कोड ए से जे तक होगा।
परीक्षार्थियों के काम की बातें
परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम होने या घर पर छूट जाने पर उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा सकेगी। प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी की फोटो में अगर त्रुटि हो, किसी दूसरे छात्र-छात्रा की फोटो लगी हो या फोटो नहीं हो और इसके कारण परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के उपयोग के लिए प्रवेश पत्र, डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओएमआर शीट, उपस्थिति पत्रक में फोटो गड़बड़ हो तो ऐसी परिस्थिति में भी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराया जाना है। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं की दो बार तलाशी होगी। पहली बार परीक्षा भवन के मेन गेट पर प्रवेश करते समय, दूसरी बार परीक्षा हॉल में तलाशी होगी। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राइटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दिव्यांग को खुद राइटर लाने का विकल्प है या मांगे जाने पर जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र में सख्ती के लिए ये व्यवस्थाएं
-प्रत्येक 25 अभ्यर्थी पर एक वीक्षक की व्यवस्था रहेगी। सभी वीक्षक यह लिख कर देंगे कि उनके अंतर्गत सभी 25 अभ्यर्थियों की तलाशी कर ली गई है।
-परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगा, जिस कारण भीड़ जैसी स्थिति परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के अंदर नहीं होनी चाहिए। परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
-हर परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। -हर 500 परीक्षार्थी पर एक विडियोग्राफर की व्यवस्था भी की जाएगी। -केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को परीक्षा से पूर्व ही परिचय-पत्र जारी करेंगे।
-केन्द्र के पूर्व प्रवेश द्वार पर ही सुनिश्चित कर लेना होगा कि परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र, कलम, पेन्सिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स के अलावा कोई अनधिकृत कागजात, उपकरण और गैजेट्स नहीं रहें।
WATCH MORE…
WATCH MORE…https://mahuaanewsbihar.com/two-friends-die-in-bike-accident-before-joining-sheikhpura-procession/
Post Views: 29