लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा भयमुक्त चुनाव कराए जाने को लेकर पुलिस ने 38 कुख्यात बदमाशों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा है। जबकि 2000 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं 100 से अधिक लोगों का बॉन्ड डाउन कराया गया है। एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि सीसीए का प्रस्ताव डीएम शेखपुरा को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। डीएम द्वारा इन सभी चिह्नित लोगों को नोटिस निर्गत कराया जा चुका है। अगले 18 मार्च को सभी को सदेह हाजिर होने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिन चिह्नित लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। सभी लोग फिलहाल जेल से बाहर हैं। बता दें कि सदर प्रखंड के कारे गांव निवासी बालमुकुंद यादव, मनरेगा के जेई की हत्या सहित कई संगीन मामलों के आरोपी है।
ख़बरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/lok-sabha-election-voting-in-7-phases-first-voting-on-19th-april/
Post Views: 52