अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव बड़े ही भव्य तरीके से किया गया। इस उत्सव को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। ऐसे में शेखपुरा शहर में भी सोमवार को उत्सव का माहौल देखने को मिला। पूरे शहर भर में जगह-जगह अयोध्या राम मंदिर और प्रभु रामलला की मूर्ति का फोटो लगाकर पूजा अर्चना करते दिखे। शहर में जगह-जगह भजन कार्यक्रम किया गया। सदर अस्पताल स्थित शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के मद्देनजर सुंदर तरीके से फूलों से सजाया गया और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष नारायण, डॉ.सत्येंद्र कुमार, डॉ.सोनू कुमार, डॉ.रजनीकांत, डॉ.मानवेन्द्र कुमार, डॉ.अंजलि कुमारी, फार्मासिस्ट सुशांत कुमार, आनंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार सहित पारा मेडिकल कर्मी एवं बड़ी संख्या में जीएनएम मौजूद थे।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अस्पताल में शिव मंदिर में दिन को पूजा अर्चना कर सुन्दरकांड का पाठ किया गया एवं शाम को सभी लोगों ने मिलकर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।