मंगलवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में सेल फोन रिपेयर एवं सर्विस प्रशिक्षण प्राप्त 33 प्रशिक्षणार्थी के बीच प्रमाण पत्र का वितरण संस्थान के निदेशक बाला जी धरणीधरण के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर मुकेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को चार्जिंग की समस्या, आईसी की समस्या, डिजिटल मीटर, बैटरी की समस्या, मदरबोर्ड बनाने, फ्लेशिंग, एलईडी फॉल्ट, सॉफ्टवेयर की समस्या, यूजर लॉक, सिम लॉक, आधुनिक मोबाइल का टेक्नोलॉजी और भी विभिन्न तरह की मोबाइल में आने वाली समस्या के समाधान के बारे में प्रशिक्षण दिया। वहीं, संस्थान के वरीय संकाय सदस्य के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वप्रेरणा, गोपुर बनाने का खेल, नाव बनाने का खेल, उद्यमशीलता की दक्षताएं, समय प्रबंधन आदि के बारे में बताया गया। संस्थान के निदेशक के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को बताया गया कि आप अपना खुद का रोजगार स्थापित करें, तभी 30 दिन का प्रशिक्षण सार्थक होगा और सभी अपना एक बचत खाता खुलवाए और कुछ ना कुछ बचत करें। निदेशक ने बताया कि आने वाले वित्तीय वर्ष में गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रिशियन, फोटोग्राफी, एसी फ्रिज इत्यादि का प्रशिक्षण शुरू होगा। इस अवसर पर संकाय सदस्य अभिनव प्रसून, कार्यालय सहायक रवि शंकर कुमार एवं साक्षी प्रिया मौजूद थे।
शेखपुरा: प्रशिक्षण उपरांत सेल फोन प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र
Mahuaa News Bihar
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
SHEIKHPURA: एक्सेलेंस कॉन्वेंट में हिन्दी दिवस का भव्य आयोजन
Mahuaa News Bihar
SHEIKHPURA: आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण शुभारंभ
Mahuaa News Bihar
SHEIKHPURA: एक्सेलेंस कॉन्वेंट में हिन्दी दिवस का भव्य आयोजन
Mahuaa News Bihar
SHEIKHPURA: आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण शुभारंभ
Mahuaa News Bihar
SHEIKHPURA: भ्रष्टाचार पर अंकुश नए डीएम के लिए होगी बड़ी चुनौती
Mahuaa News Bihar