शनिवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण संस्थान के निदेशक बालाजी धरणीधरण एवं वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार के द्वारा दिया गया। सभी प्रशिक्षणार्थी को बताया कि इस तरह का संस्थान जिले में बेरोजगार युवक युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद का रोजगार स्थापित करने का एक मौका देती है। निदेशक के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षक के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को गाय के चारा, गाय में होने वाले रोग, गाय के गर्भाधान का समय, गाय का टीकाकरण, गाय का शेड, गाय का बीमारी, गाय का बीमा, गाय का नस्ल इत्यादि के बारे में विस्तार से सभी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई। जिससे प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अपना खुद का डेयरी फार्म खोल सकें और एक सफल उद्यमी बन सके। संस्थान के वरीय संकाय सदस्य के द्वारा बताया गया कि संस्थान में जल्द ही ब्यूटी पार्लर का बैच प्रारंभ होने जा रहा हैं, इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8210524494 पर संपर्क करे और अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस अवसर पर संकाय सदस्य अभिनव प्रसून कार्यालय सहायक साक्षी प्रिया उपस्थित थे।
Post Views: 827