केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधक का प्रशिक्षण उपरांत 30 प्रशिक्षणार्थी को मूल्यांकन के बाद मुख्य अतिथि एलडीएम शांतिभूषण, आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण, आरसेटी संकाय सदस्य अभिनव प्रसून के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षक वैशाली की निशा कुमारी के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को मेनिक्योर पेडिक्योर, थ्रेडिंग, दुल्हन मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टेटनिग, ब्लीच , फेशियल, वैक्स, हेयर कटिंग, ब्यूटी का स्कोप, बॉडी मसाज, ब्राइडल मेंहदी इत्यादि के बारे में विस्तार से सभी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई। जिससे प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकें और एक सफल उद्यमी बन सकें।इसमें 02 जीविका स्वयं सहायता समुह की दीदी भी शामिल थी। मुख्य अतिथि के द्वारा बताया गया कि सभी अपना खाता बैंक में खुलवाएं और ऋण के लिए आवेदन भी करें। जिससे कि ऋण मिल सके और आप स्वालंबन बन सके। संकाय सदस्य अभिनव प्रसून के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को बताया गया उद्यमशीलता के गुण, समय प्रबंधन, समस्या का समाधान, स्वप्रेरणा आदि के बारे बताया गया। निदेशक ने बताया कि आने वाले दिनों में वस्त्र निर्माण महिला का प्रशिक्षण संस्थान में शुरू होने जा रहा है। साथ ही फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी,एवम इलेक्ट्रीशियन, मोटरसाइकिल मरम्मत का प्रशिक्षण, गाय पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन का भी प्रशिक्षण होगा। इस अवसर पर कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार उपस्थित थे।
Post Views: 45