शेखपुरा: ई-विन पोर्टल के प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में कोल्ड चेन हैंडलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा एवं जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानंद कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन नियमित टीकाकरण के टीका का रखरखाव में गुणात्मक सुधार एवं टीका को सत प्रतिशत ई-विन पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट करने पर विशेष प्रकाश डाला गया। सिविल सर्जन ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए यह जानकारी दिए कि नियमित टीकाकरण स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बहुत ही बेहतर प्रयास है जो गर्भवती एवं बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी से बचाव करता है और आप उन सभी टीकों का गुणवत्तापूर्ण रखरखाव सुनिश्चित करती हैं। सभी कोल्ड चैन हैंडलर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आप सभी बेहतर कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कोविड महामारी के समय कोविड टीकाकरण का चर्चा करते हुए जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानंद कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला में नियमित टीकाकरण के साथ-साथ कोविड टीकाकरण का कार्य बहुत अच्छा किया गया है, जिसके लिए उन्हें राज्य स्तर से लेकर जिला तक सम्मानित किया जा चुका है। गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण में किसी भी तरह का कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इस हेतु आपको आज रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें वैक्सीन का गुणवत्ता पूर्ण भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित करते हुए ससमय टीका के तापमान एवं खपत का ई-विन पोर्टल पर आपके द्वारा शत प्रतिशत रिपोर्टिंग किया जाता है। 

टीका के रखरखाव के कार्यों में गुणात्मक सुधार का निर्देश 

इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क पोर्टल के आने से वैक्सीन के रखरखाव,खपत एवं तापमान का ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं मॉनिटरिंग से बेहतर सुधार हुआ है, किसी भी तरह का कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसलिए आपके लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है प्रशिक्षण के उपरांत आपके द्वारा टीका के रखरखाव के कार्यों में गुणात्मक सुधार होनी चाहिए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा सभी कोल्ड चेन हैंडलर को को टीका के गुणवत्तापूर्ण रखरखाव के महत्व की तकनीकी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया ई-विन पोर्टल पर बेहतर कार्य करने के लिए सभी कोल्ड चेन हैंडलर की प्रशंसा भी किया। साथ ही प्रशिक्षण में वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानंद कुमार के द्वारा वैक्सीन के गुणवत्तापूर्ण रखरखाव एवं ई-विन पोर्टल के माध्यम से वैक्सीन के भंडार एवं तापमान की ऑनलाइन नियमित निगरानी के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आज प्रशिक्षण के समापन के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के कर कमलो द्वारा वितरण भी किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *