सिकंदरा-चेवाड़ा रोड में गुरूवार को सड़क हादसे के मृतक दोनों युवकों के घर जाकर बाल संरक्षण इकाई की टीम पीड़ित परिवार के परिजनों से मिला। बाल संरक्षण की टीम मृतक के परिवार के बच्चों को प्रयोजन योजना से जोड़ने की जानकारी दी। टीम के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीनिवास ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड के चिंतामनचक गांव के दो युवक की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत ही गयी थी। इस घटना में गंगा केवट और राजकुमार पासवान के पुत्र की मौत हुई थी। दोनों गरीब परिवार के है। उन्होंने बताया कि इनमें से राजकुमार पासवान के घर मे अब कोई भी पुरुष सदस्य नहीं बचा है और एक छोटी बच्ची है। जिसे संरक्षण की आवश्यकता है, जिसे प्रयोजन योजना से जोड़ कर प्रतिमाह ₹4000 का लाभ अगले 3 साल तक दिया जाएगा। बाल संरक्षण की टीम में बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार, सुरेंद्र पासवान, सोशल वर्कर श्रीनिवास तथा विधि सह परिवीक्षा अधिकारी साइनी सुमन मौजूद थे। बताते चलें कि घटना के बाद शेखपुरा विधायक विजय सम्राट के द्वारा पीड़ित परिवार के घर जाकर बाल संरक्षण से मदद दिलाने का भरोसा दिया था एवं बाल संरक्षण की टीम को मृतक के घर जाकर योजना का लाभ दिलाने के लिए कहा था।
Read More…https://youtu.be/YBb26cQq6KM?si=MFRlsJqN9TvDXyjJ
Post Views: 35