शेखपुरा: उषा पब्लिक स्कूल के बच्चों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रहा बेहतर परिणाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा में सोमवार को खुशी का माहौल रहा। सीबीएसई द्वारा सोमवार को 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बच्चे बोर्ड परीक्षा के शानदार परिणाम से प्रफुल्लित दिखाई दिए। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन द्वारा सफलता के नवीन कीर्तिमान स्थापित किए। इस अवसर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय के तरफ से शुभकामनाएं दी गई। दसवीं कक्षा के छात्र प्रत्युश कश्यप ने 95.4% अंक प्राप्त कर टॉप किया। वहीं, छात्रा दिव्या भारती  ने 94.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा तेजस कुमार 91.8 रेणु कुमारी 91.6 तारिक अनवर 91. 2 मोहम्मद सायन असलम 90.6 तथा नमन आर्या 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय की निदेशक राहुल कुमार ने इस अवसर पर अत्यंत हर्ष के साथ सभी बच्चों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। प्राचार्या कुमारी शुभ्रा ने कहा कि परीक्षा का परिणाम बच्चों के अथक परिश्रम व पढ़ाई के प्रति पूर्ण निष्ठा का ही परिणाम है जिसमें शिक्षकों एवं अभिभावकों के मार्गदर्शन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने परिश्रम से अर्जित सफलता द्वारा विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी सफलता के ऊँचे शिखर छूने के लिए अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं।
ख़बरें और भी है—https://youtu.be/SzpkJXDecFA?si=9h23fgO76n5jdLy9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *