एसकेआर कॉलेज बरबीघा के खेल परिसर में 13 से 15 अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय मॉडर्न पेंटाथलन लेजर रन शूटिंग प्रशिक्षण कैंप सोमवार को संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर बिहार राज्य मॉडर्न पेंटाथलन के सचिव कनक कुमार के निर्देशन में शेखपुरा जिला में आयोजित किया गया था। जिसमें जिला एवं राज्य दोनों संघ की सहभागिता थी। आज समापन समारोह में जिला मॉडर्न पेंटाथलन के अध्यक्ष यशपाल, सचिव बबलू कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, चेयर मैन सह बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष आचार्य गोपाल जी, जिला मॉडर्न पेंटाथलन के संयुक्त सचिव सौरव कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे। जिला मॉडर्न पेंटाथलन के सचिन बबलू कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में नेशनल के लिए चयनित 10 खिलाड़ी मुख्य रूप से सम्मिलित थे। साथ ही साथ जिले के और खिलाड़ी भी इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठा रहे थे। सभी प्रशिक्षण प्राप्त 10 खिलाड़ी 26 से 28 अप्रैल तक महाराष्ट्र के अमरावती में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराया था, नेशनल प्रतियोगिता में भी इनकी पदक की उम्मीद है। जिला मॉडर्न पेंटाथलन के अध्यक्ष यशपाल जी ने बताया कि यह खेल भारत में 1912 में आया तथा यह ओलंपिक में भी 2012 में शामिल किया जा चुका है, शेखपुरा जिला में पहली बार इसका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके प्रशिक्षक प्रिंस कुमार थे जो लखीसराय जिले के हैं, परंतु पटना से अपनी सहभागिता दर्ज करते हैं। बिहार मॉडर्न पेंटाथलन के के सचिव कनक कुमार एवं अध्यक्ष अनुराग कुमार ने जिला टीम को सफल प्रशिक्षण कैंप के लिए बधाई दी।
शेखपुरा: पेंटाथलन लेजर रन शूटिंग में बच्चों ने दिखाया प्रदर्शन
Mahuaa News Bihar
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
SHEIKHPURA: एक्सेलेंस कॉन्वेंट में हिन्दी दिवस का भव्य आयोजन
Mahuaa News Bihar
SHEIKHPURA: आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण शुभारंभ
Mahuaa News Bihar
SHEIKHPURA: एक्सेलेंस कॉन्वेंट में हिन्दी दिवस का भव्य आयोजन
Mahuaa News Bihar
SHEIKHPURA: आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण शुभारंभ
Mahuaa News Bihar
SHEIKHPURA: भ्रष्टाचार पर अंकुश नए डीएम के लिए होगी बड़ी चुनौती
Mahuaa News Bihar