शेखपुरा जिले में शीतलहर का कहर जारी है, जिस वजह से ठंड भी अपने चरम पर है। सर्द मौसम से लोगों का हाल बुरा है। ठंड की सबसे अधिक मार गरीबों को झेलनी पड़ रही है। वहीं, शहर के कटरा चौक पर भीषण ठंड के कारण सड़क किनारे दातून बेच रही एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसे स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। महिला की पहचान निकटवर्ती लखीसराय जिला अंतर्गत कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव निवासी मदन चौधरी के पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई। वही महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे स्थानीय दुकानदार रोहित पांडेय और हरे राम कुमार ने बताया कि कटरा चौक बाजार स्थित इंडियन बैंक के सामने यह महिला दातुन बेच रही थी। अत्यधिक ठंड रहने के कारण अचानक महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। उन्होंने बताया कि ठंड लेने कारण महिला की हालत एकाएक गंभीर हो गई। जिससे आसपास के दुकानदार जमा होकर पहले अलाव जलाकर महिला के शरीर को सेंका, साथ ही गर्म कपड़ों से ढककर अस्पताल पहुँचाया गया।
Post Views: 32