SHRIKHPURA: प्रभारी पर वैध समिति का गठन नहीं करने का डीएम से शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखोपुरसराय नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1 के पार्षद सावरा खातून ने आदर्श मध्य विद्यालय चरुआवां के प्रभारी सत्येंद्र कुमार चौधरी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उनके द्वारा शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला एमडीएम प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत पार्षद सावरा खातून ने  कहा कि नवगठित नगर पंचायत शेखोपुरसराय के निर्वाचन का लगभग 18 माह बीत चुका है। इसके बावजूद विद्यालय में अभी तक कोई वैध समिति का गठन नहीं किया है। जिस वजह से कई मुख्य कार्य आम सभा, मध्याह्न भोजन, विकास कार्य हेतु बैठक आदि में नगर पंचायत के अध्यक्ष व स्थानीय पार्षद को बिना सूचना दिए ही केवल सचिव के साथ मिलकर सभी कार्य और फैसले लिए जा रहे है, जो किसी प्रकार से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे अहम कार्य और फैसले में नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड पार्षद को आवश्यक रूप से शामिल किया जाना चाहिए ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। इस मामले में अधिकारियों ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया है।   

 

ख़बरें और भी है—http://क्या आप जानते हैं मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका, यह है सही तरीका – How To Charge Mobile https://mahuaanewsbihar.com/do-you-know-the-right-way-to-charge-mobile-this-is-the-right-way-how-to-charge-mobile/

क्या आप जानते हैं मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका, यह है सही तरीका – How To Charge Mobile

क्या आप जानते हैं मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका, यह है सही तरीका – How To Charge Mobile

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *