जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के मंथन सभागार जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें अधिकांश मामलें खाता खसरा में सुधार, रास्ता बंद करने, भाई-भाई में बॅटबारा, राशन कार्ड, नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने, एल॰पी॰एम॰ में नाम चढ़ाने, धान की राशि नहीं देने, पैतृक जमीन को अवैध रूप से कब्जा, वारंट का निष्पादन करने, पेंशन संबंधी आवेदन, सदर अस्पताल में कार्य करने, महिला शिक्षक संबंधी मामले, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, सफाई कर्मी का वेतन नहीं मिलने, जब्त मोटर साइकिल को मुक्त करने, आग लगने, पम्प, ऑपरेटर का मानदेय देने दुर्घटना का मुआवजा दिलाने, आदि संबंधित मामलें जिला जनता दरबार में आवेदन प्राप्त हुये।
ग्राम अहियापुर निवासी पप्पू रजक द्वारा बताया गया कि गैरमजरूआ आम रास्ता को सैयद सुल्तान अली, अता करीम, सैयद शरीफ अहमद आदि द्वारा दबंगता पूर्वक कब्जा कर लिया गया है,शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त किया जाए। बभनीमा निवासी ब्रहमदेव यादव द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन के हिस्से को दो भाईयों में बॅटबारा होने के बावजूद मेरे भाई सीताराम यादव द्वारा मेरे जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रखा है,जिस पर उनका कब्जा दिलाया जाए। ग्राम कोयला निवासी दिनेश महतो द्वारा बताया गया कि मेरे बड़े भाई बलेश्वर महतो द्वारा मेरे जमीन पर अवैध रूप मकान बना रहा है। तेउस ग्राम पंचायत में कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि वार्ड नं॰ 16 में नल जल का पानी नहीं मिल रहा है इसलिए जिला पदाधिकारी से नल जल का पानी उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया है, जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। चन्दकुआ निवासी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि बड़ी ठाकुरवारी के पूरे खेत में पानी एवं बाजार का कचरा भरा रहता है जिस संबंध में उस जगह पर कचरा का संग्रहण को बंद कराने का अनुरोध किया गया है।
ग्राम कोरमा निवासी शंभू कुमार द्वारा बताया गया कि एलपीएम में मेरा नाम अभी तक नहीं चढ़ाया गया है, जिसपर बंदोबस्त कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। हजरतपुर मड़रो निवासी भोला यादव द्वारा बताया गया है कि मेरे जमीन का उचित मापी होने के बावजूद भी सुरेन्द्र यादव और दिनेश कुमार द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर रहा है, जिस आलोक में जिला पदाधिकारी ने सम्बन्धित अंचल अधिकारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। विद्यापुर निवासी चंद्रभूषण प्रसाद द्वारा बताया गया कि हुसैनाबाद पैक्स में धान दिया गया था जिसकी उचित राशि अभी तक नहीं उपलब्ध कराया गया है, जिस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया है कि शीघ्र ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा। ग्राम कामता निवासी कुंती देवी द्वारा बताया गया है कि मेरे तीन बेटियाॅ है और मेरे जमीन को भतीजे हरिओम कुमार एवं प्रहलाद सिंह द्वारा गाली-गलौज करता है तथा मेरे जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। माउर निवासी कुंदन कुमार द्वारा बताया गया है कि मेरे जमीन को रेलवे द्वारा अधिकृत किया गया है, लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा एलपीसी निर्गत नहीं किया जा रहा है, जिस कारण आगे मुआवजा मिलने में परेशानी ही रही है। ग्राम बिहटा निवासी अशोक चौधरी द्वारा बताया गया है कि मेरे पुत्र का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, जिसका मुआबजा दिलाने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है, जिस सम्बन्ध में उन्हें सभी संबंधित कागज को कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।
ग्राम दरोगीबीघा निवासी जितेन्द्र कुमार पासवान द्वारा बताया गया है कि मैं वार्ड नंम्बर 04 में चल रहे मोटर ऑपरेटर का कार्य कर रहें है, लेकिन अभी तक मेरा कोई भी माह का मानदेय नहीं दिया गया है, जिस संबंध में बताया गया है कि विभाग से आबंटन प्राप्त होते ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला जनता दरबार में प्राप्त आवेदन को लेकर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा किया गया। जिला जनता दरबार में उपस्थित लोगों से बारी-बारी से सभी आवेदकों को अपने पास बुलायें एवं आवेदनों को देखें तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय निष्पादित करने हेतु निर्देश दिया गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों विभागवार लंबित आवेदनों ससमय निष्पादित करने को कहा गया। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा पिछले एक महीने में प्राप्त आवेदनों के सम्बन्ध में समीक्षा की गई, जिस आलोक में पाया गया है कुल प्राप्त 196 आवेदनों में से 150 आवेदनों का अंतिम रूप से निष्पादन कर दिया गया है। कुछ आवेदन समय सीमा के तहत प्रक्रियाधीन है ,जिनका अगले कुछ दिनों में निष्पादन कर दिया जाएगा। इस अवसर सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी वरीय उप स
माहर्ता के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।
One Response
Üsküdar su tesisatçısı Testo termal kamera sayesinde Üsküdar’daki evimdeki su kaçağını sorunsuzca tespit ettiler. https://sngine.linyway.com/blogs/4822/%C3%9Csk%C3%BCdar-Su-Ka%C3%A7a%C4%9F%C4%B1-bulma