गुरुवार को किऊल-गया रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन पर बन रहे फूट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को रोकने और 9 सूत्री मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ ने सिरारी रेलवे स्टेशन पर शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय धरना दिया। इस धरना में शेखपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव भी शामिल हुए। बताते चलें कि किऊल गया रेलखंड के शेखपुरा, सिरारी, काशीचक रेलवे स्टेशनों के अतिरिक्त विभिन्न रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर संघ के बैनर तले लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन में शामिल संघ के लोगो ने रेलवे मंत्रालय से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस और जसीहडीह-पुणे एक्सप्रेस का ठहराव करने, शेखपुरा के इंदाय पर काशीपुरम काशीचक एवं वारसलीगंज में फूट ओवरब्रिज का निर्माण कराने, सिरारी और काशीचक रेलवे स्टेशन पर कामाख्या एक्सप्रेस का ठहराव करने, गया रेलवे स्टेशन से किऊल के लिए सुबह में ट्रेन चलाने, किऊल– गया रेलखंड पर नियमित रूप से टिकट चेकिंग अभियान चलाने, विभिन्न रेलवे हॉल्ट पर यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए पानी और रोशनी की पुख्ता प्रबंध करने की मांग की। आंदोलन पर बैठे लोगो ने बोला कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा।
Post Views: 27