बुधवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय शेखोपुरसराय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय सहित नगर पंचायत, प्रखंड कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय के लिपिक एवं प्रखंड पंचायती राज कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में एएनएम एवं कर्मी अनुपस्थित पाये गये। जबकि उपस्थित चिकित्सक रोस्टर के अनुसार कार्य नहीं करते पायें गये। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को रोस्टर वार ड्यूटी लगाने का आदेश दिया गया है। वही स्थानीय क्षेत्र में साफ-सफाई बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा डेंगू मरीजो के लिए अस्पताल में अलग से विशेष व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
नपं के वार्डों में साफ-सफाई कराने का निर्देश
ई-किसान भवन में संचालित नगर पंचायत कार्यालय में गंदगी रहने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत शेखोपुरसराय को नियमित रूप से कार्यालय का साफ-सफाई कराने निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत अंतर्गत सभी वार्डों में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा पृच्छा के क्रम में नगर पंचायत अंतर्गत 48 सफाई कर्मी कार्यरत है जिससे रोस्टर बनाकर वार्डवार कार्य आवंटन करने तथा उस आदेश को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करवाने का भी आदेश दिया गाय है। उनके द्वारा सभी सफाई कर्मियों से प्रातः एवं ड्यूटी समाप्त होने पर बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा गृह मटोखर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखोपुरसराय को प्रखंड में नियमित साफ-सफाई कराने, इंडोर स्टेडियम एवं ओपेन जिम का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। बाल सुरक्षा गृह मटोखर के जाँच के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी को साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था, सुरक्षा प्रहरी को सही तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का भी निर्देश दिया गया।
Post Views: 9