पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कैंपस में तीन दिनों तक चले राज्य स्तरीय जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा दिव्या सिंह ने जूनियर वर्ग में ट्राईएंथ्लोन के तीन अलग-अलग इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर पूरे राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर सभी को चौका दिया। दिव्या को रजत पदक मिला है और उसका बिहार स्टेट की ओर से नेशनल के लिए चयन लगभग तय माना जा रहा है। शेखपुरा एवं लखीसराय जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स के इस सबसे बड़े राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के 36 जिलों से चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा में एक 12 वर्ष की छोटी सी बच्ची का रजत प्राप्त करना सभी को आश्चर्यचकित करने वाला रहा।
दिव्या की इस शानदार सफलता पर डिवाइन लाइट विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त किया है और उसे सम्मानित भी किया है। प्राचार्य सुधांशु शेखर, विपुल कुमार, आदित्य सिंह एवम विद्यालय के खेल कोच रोहित कुमार, स्पर्श भास्कर, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने दिव्या को बधाई एवम भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। दिव्या सिंह बरबीघा प्रखंड के सर्वा ग्राम के राकेश कुमार एवम गुड़िया कुमारी की पुत्री है।